Gujarat

कच्छ के सरहदी गांवों और खमीरवंत ग्रामीणों ने देश की सीमाओं को सुरक्षित रखा है : हर्ष संघवी

કચ્છના પ્રથમ સરહદી ગામ પુનરાજપરની મુલાકાત
કચ્છના પ્રથમ સરહદી ગામ પુનરાજપરની મુલાકાત
કચ્છના પ્રથમ સરહદી ગામ પુનરાજપરની મુલાકાત

कच्छ के पहले सीमावर्ती गांव पुनराजपर का दौरा कर ग्रामीणों से उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी ने किया संवाद

गांधीनगर, 06 नवंबर (Udaipur Kiran) । गुजरात के उपमुख्यमंत्री हर्ष सांघवी ने कहा कि कच्छ के सरहदी गांवों और खमीरवंत के ग्रामीणों ने देश की सीमाओं को सुरक्षित रखा है। उन्होंने गुरुवार को लखपत तालुका के पुनराजपर गांव का दौरा कर ग्रामीणों को संवाद किया। उन्होंने गांव के सरपंच, बुजुर्गों और युवाओं से बातचीत कर गांव की सुरक्षा, सुख-सुविधाओं और सामाजिक-आर्थिक स्थिति की जानकारी प्राप्त की।

राज्य सूचना विभाग ने अपने बयान में बताया कि भारत–पाकिस्तान सीमा से सटे गांवों की समीक्षा के तहत आज सामाजिक-आर्थिक स्थिति, जीवनशैली

और सुरक्षा की जानकारी लेने के लिए उपमुख्यमंत्री हर्ष सांघवी ने कच्छ पहुंचे हैं। लखपत तालुका के पुनराजपर गांव में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सांघवी ने कहा कि राज्य के 30 आईपीएस वरिष्ठ अधिकारी भी उनके साथ अलग-अलग सरहदी गांवों का दौरा कर रहे हैं। इन गांवों की यात्राओं के दौरान सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक-आर्थिक स्थिति, आधारभूत सुविधाओं सहित लगभग 40 मुद्दों पर ग्रामीणों के साथ गहराई से चर्चा कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

उन्होंने कहा कि पुनराजपर गांव देश का पहला गांव और गुजरात का प्रवेशद्वार है। इस सरहदी गांव का गौरवशाली इतिहास रहा है। पुनराजपर की धरती देशभक्तों की धरती है। गांव की आबादी भले ही कम हो, लेकिन दुश्मन से लड़ने की शक्ति अपार है। उन्होंने कहा कि आज हमारे सरहदी गांवों में जो सुविधाएं दिखाई देती हैं, वे देखकर गर्व होता है। सरकार ने ऐसी व्यवस्थाएं खड़ी की हैं कि सरहद पार पाकिस्तान के गांवों और भारत के गांवों में विकास के स्तर पर जमीन-आसमान का फर्क दिखाई देता है।

कच्छ के गांवों में हुए विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों की सराहना करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आज सरहदी गांवों में पानी, बिजली, स्वास्थ्य जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं। सरहदी इलाकों के निवासियों को सतर्क रहने का संदेश देते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दुश्मनों की हर गतिविधि को पहचानने की क्षमता यहां के लोगों में वर्षों से है। उन्होंने कहा कि इस क्षमता को पीढ़ी दर पीढ़ी विरासत के रूप में आगे बढ़ाकर राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करना हर नागरिक का कर्तव्य है।

कच्छ के गांवों को सरहद के रक्षक बताते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कच्छ के पुनराजपर गांव के निवासियों की देशभक्ति को नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि कच्छ के ये गांव और यहां के खमीरवंत बहादुर ग्रामीणों ने देश की सीमाओं को सुरक्षित रखा है। असामाजिक गतिविधियों की सूचना पुलिस को देने और देशविरोधी तत्वों पर सरकार की आंख और कान बनने का आह्वान उन्होंने ग्रामीणों से किया।

पुनराजपर गांव में पधारे उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी का भारत माता की जय के नारों के साथ कच्छी परंपरा अनुसार कच्छी पाग पहनाकर स्वागत किया गया। उन्होंने ग्रामीणों के साथ भोजन कर गांव की सामाजिक-आर्थिक स्थिति को समझा। उपमुख्यमंत्री ने बुजुर्गों और नागरिकों से संवाद करते हुए कहा कि कोई भी समस्या हो तो खुलकर बताएं, सरकार निश्चित रूप से उसका समाधान लाएगी।

इस अवसर पर अबडासा विधायक प्रद्युम्नसिंह जाडेजा, तालुका और जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं सदस्यगण, अग्रणी धवल आचार्य, रेंज आईजी चिराग कोर्डिया, कच्छ कलेक्टर आनंद पटेल, जिला विकास अधिकारी उत्सव गौतम सहित अनेक अधिकारी, पदाधिकारी और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad