Maharashtra

दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाएगी पश्चिम रेलवे, कल से शुरू होगी बुकिंग

मुंबई, 29 अगस्त, (Udaipur Kiran) यात्रियों की सुविधा तथा दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ पूजा के अवसर पर बढ़ती हुई यात्रा की मांग को ध्यान में रखते हुए, पश्चिम रेलवे द्वारा उधना-मालदा टाउन तथा वडोदरा-कोलकाता के बीच विशेष किराये पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।

पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रेन संख्या 03418 उधना-मालदा टाउन स्पेशल प्रत्येक सोमवार को उधना से 12:30 बजे प्रस्थान करेगी और बुधवार को 02:55 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। यह ट्रेन 29 सितम्बर से 10 नवम्बर, 2025 तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 03417 मालदा टाउन-उधना स्पेशल प्रत्येक शनिवार को मालदा टाउन से 12:20 बजे प्रस्थान करेगी और सोमवार को 00:45 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन 27 सितम्बर से 08 नवम्बर, 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में चलथान, व्यारा, नवापुर, नंदुरबार, दोंडाइचा, अमलनेर, भुसावल, इटारसी, पिपरिया, मदन महल, कटनी, सतना, माणिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, सासाराम, गया, तिलैया, नवादा, शेखपुरा, किऊल, अभयपुर, जमालपुर, सुल्तानगंज, भागलपुर, कहलगांव, साहिबगंज, बरहरवा तथा न्यू फरक्का स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास एवं द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

इसी तरह ट्रेन संख्या 03110 वडोदरा-कोलकाता स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को वडोदरा से 16:45 बजे प्रस्थान करेगी और शनिवार को 04:05 बजे कोलकाता पहुंचेगी। यह ट्रेन 2 अक्टूबर से 27 नवम्बर, 2025 तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 03109 कोलकाता-वडोदरा स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को कोलकाता से 08:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19:45 बजे वडोदरा पहुंचेगी। यह ट्रेन 30 सितम्बर से 25 नवम्बर, 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में गोधरा, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, इदगाह आगरा, टुंडला, गोविंदपुरी, प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्याय, सासाराम, गया, तिलैया, नवादा, शेखपुरा, किऊल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चित्तरंजन, आसनसोल, दुर्गापुर तथा बर्द्धमान स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी-3 टियर, स्लीपर क्लास एवं द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। ट्रेन संख्या 03418 एवं 03110 की बुकिंग 30 अगस्‍त, 2025 से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

(Udaipur Kiran) / कुमार

Most Popular

To Top