Madhya Pradesh

श्रावण मास में बाबा महाकाल के भांग श्रृंगार की बुकिंग फुल

श्रावण मास में बाबा महाकाल के भांग श्रृंगार की बुकिंग फुल.....!

उज्जैन, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल का प्रतिदिन भांग से श्रृंगार होता है। भक्त अपने या परिजन के जन्म दिन पर अथवा किसी विशेष कार्य के पूर्ण होने पर भगवान के भांग से श्रृंगार हेतु 11 हजार रुपये की रसीद काउंटर से कटवाते हैं। यही स्थिति श्रावण मास के लिए हर वर्ष होती है।

इस वर्ष श्रावण मास में प्रतिदिन भगवान के होने वाले भांग श्रृंगार हेतु बुकिंग फुल हो चुकी है। काउंटर से प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 जुलाई से प्रारंभ होने वाले श्रावण मास का समापन 9 अगस्त को होगा। श्रृंगार हेतु इन तारीखों में अब कोई दिन खाली नहीं बचा है। यह उल्लेखनीय है कि बाबा महाकाल का प्रतिदिन सायं 7 बजे शुद्ध भांग से दिव्य श्रृंगार किया जाता है। इसमें करीब साढ़े तीन किग्रा भांग, सूखे मेवे, नवीन वस्त्र, पुष्प आदि लगते हैं। इसीलिए 11 हजार रुपये की रसीद भक्त कटवाते हैं। इसके बदले मंदिर प्रबंध समित संबंधित भक्त को परिवार के साथ आरती के विशेष दर्शन हेतु अनुमति पत्र प्रदाय करती है।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top