HimachalPradesh

हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर में पुस्तक मेले ने पढ़ने की आनंद यात्रा को दी नई उड़ान

हमीरपुर, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर में 9 जुलाई को एक भव्य स्कॉलास्टिक पुस्तक मेले का आयोजन किया गया जिसने विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को एक मंच पर लाकर पठन संस्कृति का उत्सव मनाया। यह मेला विद्यार्थियों में ज्ञान, कल्पना और खोज की भावना को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक अहम कदम रहा।

पुस्तक मेले का विधिवत उद्घाटन विद्यालय के चेयरपर्सन प्रो. आर.सी. लखनपाल, वाइस चेयरपर्सन सी.पी. लखनपाल, प्रधानाचार्या इंजीनियर श्रीमती नैना लखनपाल तथा अकादमिक प्रधानाचार्या डॉ. हिमांशु शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर शैक्षणिक समन्वयिका विनिता गुप्ता, श्रीमती मनीषा मारवाह, श्रीमती कंचन लखनपाल सहित विद्यालय के शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।

संजय बुक फेयर द्वारा लगाए गए रंगीन और आकर्षक पुस्तक स्टॉलों में विभिन्न आयु वर्ग और रुचियों को ध्यान में रखते हुए पुस्तकें प्रदर्शित की गईं, जिनमें शामिल थीं चित्रमय कहानियाँ और गतिविधि पुस्तकें, शैक्षणिक और संदर्भ पुस्तकें, विज्ञान, सामान्य ज्ञान, ब्रेन टीज़र और नैतिकता पर आधारित पुस्तकें, क्लासिक और समकालीन साहित्य, कॉमिक्स और ग्राफिक नॉवेल्स।

यह पुस्तक मेला 9 जुलाई से 11 जुलाई तक विद्यार्थियों और अभिभावकों के लिए खुला रहेगा।

इस अवसर पर डॉ. हिमांशु शर्मा ने कहा कि पढ़ना न केवल भाषा कौशल और रचनात्मकता को बढ़ाता है, बल्कि स्वतंत्र सोच की नींव भी रखता है। उन्होंने विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तकों से आगे जाकर विभिन्न विधाओं की पुस्तकें पढ़ने के लिए प्रेरित किया।

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top