Jharkhand

बम निरोधक दस्ते ने की हाईकोर्ट परिसर की जांच

जांच करते टीम

रांची, 13 सितंबर (Udaipur Kiran News) । दिल्ली और बॉम्बे उच्च न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद अब रांची में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में शनिवार को झारखंड उच्च न्यायालय में बम निरोधक दस्ते ने सघन जांच अभियान चलाया।

टीम ने डॉग स्क्वायड की मदद से उच्च न्यायालय के हर कोने की तलाशी ली। इस दौरान परिसर के अंदर और बाहर, दोनों जगहों पर गहन छानबीन की गई। यह कार्रवाई दिल्ली और बॉम्बे उच्च न्यायालय को शुक्रवार को ईमेल के जरिए मिली बम की धमकियों के बाद की गई है, जिसे पुलिस ने गंभीरता से लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top