
मुंबई, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में अपनी बेहतरीन टाइमिंग और अद्भुत हास्य से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले मशहूर अभिनेता सतीश शाह का 25 अक्टूबर को दोपहर करीब ढ़ाई बजे निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। उनके चले जाने की खबर ने सभी को गहरे सदमे में डाल दिया है।
सतीश शाह का ज़िक्र होते ही दर्शकों की आंखों के सामने सबसे पहले उभर आता है ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ का वह चतुर, हाजिरजवाब और बेहद मजाकिया किरदार इंद्रवदन साराभाई। उनकी कॉमिक टाइमिंग ऐसी थी कि संवाद साधारण हों या चुटीले, दर्शक हंसी रोक ही नहीं पाते थे। उन्होंने टीवी और फिल्मों दोनों में अभिनय की वह पहचान बनाई, जो समय के साथ और भी अमर होती चली गई। उनके निधन की खबर जैसे ही सामने आई, मनोरंजन जगत से लेकर उनके चाहने वालों तक हर कोई भावुक हो उठा। सोशल मीडिया पर शोक संदेशों की बाढ़ सी आ गई।
जॉनी लीवर हुए भावुक
रिपोर्ट के मुताबिक सतीश शाह का पार्थिव शरीर अस्पताल में ही रखा गया है और अंतिम संस्कार 25 अक्टूबर को ही किया जाएगा। कॉमेडी के बादशाह जॉनी लीवर ने भावुक पोस्ट शेयर कर लिखा, बहुत दुख के साथ यह बताना पड़ रहा है कि हमने एक महान कलाकार और 40 साल पुराने प्यारे दोस्त को खो दिया है। यकीन कर पाना मुश्किल है, मैंने उनसे बस दो दिन पहले ही बात की थी। सतीश भाई, आप बहुत याद आएंगे। आपके योगदान को सिनेमा और टीवी जगत कभी नहीं भूल पाएंगे।
हंसते-हंसाते कहानी छोड़ गए सतीश
सतीश शाह ने अपने करियर में ‘मैं हूं ना’, ‘हम आपके हैं कौन’ जैसी कई लोकप्रिय फिल्मों में अपनी बहुमूल्य मौजूदगी दर्ज कराई। वह अपने किरदारों में वो मिठास और हल्का-फुल्का हास्य घोल देते थे, जिससे कहानी और भी रंगीन हो जाती थी। उनके जाने से भारतीय मनोरंजन जगत ने एक ऐसा कलाकार खो दिया, जिसकी प्रतिभा अद्वितीय थी और जो लोगों के चेहरे पर हंसी लाने की असाधारण क्षमता रखता था। वह भले ही दुनिया को अलविदा कह गए हैं, मगर उनका काम हमेशा हमारी यादों में जिंदा रहेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे