रुद्रप्रयाग, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । चोपड़ा-गढ़ीधार मोटर मार्ग पर एक बुलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया, घायल को जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि अपराह्न 3.32 बजे चोपड़ा-गढ़ीधार मोटर मार्ग पर रुद्रप्रयाग से वनथापला जा रही एक बुलेरो कार अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। वाहन में सवार दो लोगों में संजय सिंह (35) पुत्र मातबर सिंह की मौके पर ही मौत हेा गई। वहीं, चालक देवेंद्र सिंह (40) पुत्र सुदामा सिंह, निवासी वनथापला घायल हो गया।
डीडीआरएफ और पुलिस के जवानों ने स्थानीय की मदद से घायल को खाई से निकाल सड़क तक पहुंचाया और एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में भर्ती कराया। डीडीएमओ ने बताया कि पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है।
(Udaipur Kiran) / दीप्ति
