
संदिग्ध परिस्थितियों में चार युवकों व तीन युवतियों को किया काबू
हिसार, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । हांसी बस स्टेंड चौकी पुलिस ने डीएसपी
विनोद शंकर के नेतृत्व में शांति निकेतन कालोनी स्थित एक लॉज में दबिश देकर वहां चल
रहे देह व्यापार का भांडा फोड़ किया है। पुलिस ने सूचना के आधार पर लॉज पर दबिश देकर
चार युवकों व तीन युवतियों को रंगे हाथों काबू किया। पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों
के खिलाफ देह व्यापार की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
मामले की जानकारी देते हुए हुए डीएसपी विनोद शंकर ने गुरुवार को बताया कि पुलिस
को पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि शांति निकेतन कालोनी स्थित वैलकम लॉज में
देह व्यापार की प्रतिबंधित गतिविधियां चल रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने गुरुवार
शाम को बस स्टेंड पुलिस चौकी प्रभारी एसआई खेताराम व महिला पुलिस की टीम ने संयुक्त
कार्रवाई करते हुए लॉज की आड़ में अनैतिक देह व्यापार का अवैध धंधा चलने वाली तीन महिलाओं
सहित चार युवकों को काबू कर उनके खिलाफ देह व्यापार की विभिन्न धाराओं के तहत मामला
दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि लाॅज से पकड़ी गई लड़कियों को देह व्यापार
के लिए बाहर से बुलाया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस की दबिश से पूर्व लाॅज मालिक
मौके से फरार हो गया।
पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने कहा कि पुलिस जिला की विभिन्न टीमें
ऐसे स्थानों पर विशेष नजर बनाए हुए है। किसी भी होटल या ढाबे की आड़ में अनैतिक
देह व्यापार करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
