-पुलिस ने मौके से एक आरोपी को किया काबू
गुरुग्राम, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार करने की सूचना पर पुलिस ने दो स्पा सेंटर में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने मौके से एक आरोपी को काबू किया। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने गुरुवार को बताया कि अनैतिक कार्य कराने वाले स्पा सेंटर्स पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।
पुलिस थाना प्रबंधक पालम विहार के निरीक्षक विजेंद्र को अपने विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से पता चला कि अंसल कॉरपोरेट प्लाजा पालम विहार में स्थित स्पा सेंटर्स की आड़ में देह व्यापार कराया जा रहा है। उन्होंने यह जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस उपायुक्त पश्चिम करन गोयल ने सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय सुशीला की देखरेख में एक विशेष पुलिस टीम गठित की। पुलिस टीम द्वारा कानून की औपचारिकताओं को पूरा करते हुए अपने बोगस/फर्जी ग्राहक बनाकर अंसल कॉरपोरेट प्लाजा पालम विहार स्थित स्पा सेंटर ली थाई जी-94 व स्टार स्पा सेंटर में भेजा। उन्होंने रेट फिक्स करके देह व्यापार के लिए लड़कियों की मांग की।
पुलिस के फर्जी/बोगस ग्राहकों को उपरोक्त दोनों सेंटर्स के मैनेजर्स/संचालकों द्वारा रुपए लेकर देह व्यापार के लिए लड़कियां उपलब्ध करवाई गई। इसी दौरान पुलिस टीम को उनके फर्जी/बोगस ग्राहकों द्वारा सूचना दी गई। पुलिस टीम ने वहां छापेमारी करके स्पा सेंटर के मैनेजर/संचालक रूबल (24) निवासी नंदबुखर जिला दक्षिण दिनाजपुर (पश्चिम-बंगाल) को काबू किया। दूसरे स्पा सेंटर ली थाई जी-94 पर रिसेप्शनिस्ट महिला मिली। उसने बताया कि सेंटर का संचालक/मालिक बाहर गया हुआ है। दोनों सेंटर्स से दोनों महिलाओं ने पूछताछ में देह व्यापार कराने की बात स्वीकारी। पुलिस ने दोनों सेंटर के मालिकों/संचालकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एक स्पा सेंटर से आरोपी रूबल को गिरफ्तार किया गया।
(Udaipur Kiran)
