West Bengal

रेलवे ट्रैक से अज्ञात युवक का शव बरामद

युवक के शव को देखने के लिए भीड़

जलपाईगुड़ी,14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के राजगंज ब्लॉक के आमबाड़ी इलाके में रेलवे ट्रैक से एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मंगलवार दोपहर आमबाड़ी के गोकुलभिटा इलाके में एक महिला मवेशी चरा रही थी। तभी उसकी नजर रेल ट्रेक के पास पड़े एक युवक पर पड़ी। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके के लोग वहां जमा हो गए। बाद में घटना की खबर मिलते ही भोरेर आलो थाने की पुलिस और रेलवे पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। युवक की शिनाख्त में पुलिस जुट गई है।

इधर, स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि युवक की मौत ट्रेन से गिरकर हुई है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top