सिलीगुड़ी, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । शहर के नौकाघाट संलग्न इलाके से एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार स्थानीय लोगों ने एक पेड़ के नीचे जंगल में एक व्यक्ति के शव को देखा। इसके बाद घटना की जानकारी एनजेपी थाने की पुलिस को दी गई। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार