CRIME

नहर में तैरता मिला सिरसा कोर्ट के टाइपिस्ट का शव, नहीं हुआ पोस्टमार्टम

सिरसा के नागरिक अस्पताल में धरने पर बैठे मृतक के परिजन व अन्य लोग।

सिरसा, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सिरसा जिले के गांव नेजाडेला कलां से लापता सतवीर प्रजापति का शव सालमखेड़ा के पास नहर की पटरी पर संदिग्ध हालात में मिला है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल पहुंचाया। परिजनों का आरोप है कि सतवीर ने आत्महत्या नहीं बल्कि उसकी हत्या की गई है। परिजनों के विरोध के चलते रविवार को शव का पोस्टमार्ट नहीं हो पाया। पुलिस प्रशासन देर शाम तक परिजनों को समझाने में जुटा रहा, लेकिन परिजन राजी नहीं हुए और नागरिक अस्पताल में धरने पर बैठ गए। बताया जा रहा है कि पुलिस ने दो सुसाइड नोट भी बरामद किए हैं, जिनमें दो महिलाओं व एक युवक का जिक्र किया गया है।

सतवीर सिरसा कोर्ट परिसर में टाइपिस्ट का कार्य करता था। करवाचौथ की रात करीब साढ़े आठ बजे वह बिना बताए मोटरसाइकिल लेकर घर से निकला और वापस नहीं लौटा। मृतक के भाई कृष्ण लाल ने बताया कि रात करीब साढ़े नौ बजे सतवीर ने फोन कर अपनी जान को खतरा होने की बात कही और बचाने की गुहार लगाई। इसके बाद उसका फोन बंद हो गया। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई। शनिवार रात सतवीर का शव नहर की पटरी से मिला। कुछ दूरी पर उसकी मोटरसाइकिल खड़ी थी। परिजनों का कहना है कि सतवीर के कपड़े और चप्पल सही हालत में थे, जिससे जहरीला पदार्थ खाने या आत्महत्या का मामला संदिग्ध लगता है। साथ ही उसके दो मोबाइल फोन भी गायब है।

बताया जा रहा है कि पुलिस को दो सुसाइड नोट मिले हैं। एक सतवीर के घर से और दूसरा गांव खैरेकां की एक महिला परिचित से बरामद बताया जा रहा है। दोनों नोटों में सतवीर ने दो महिलाओं और गांव के एक युवक का नाम लिखा है। परिजनों का आरोप है कि हत्या को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया है। उन्होंने आरोपितों की गिरफ्तारी, कॉल डिटेल की जांच और हत्या का मामला दर्ज करने की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top