Uttar Pradesh

सड़क पर पड़ा मिला बिजली संविदा कर्मी का शव

हमीरपुर, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । बिवांर थाना क्षेत्र के चन्दौखी पावरहाउस में कार्यरत लाइनमैन दीपक का शव छानी गांव के बाहर रोड पर पड़ा मिला। सोमवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

चन्दौखी पावरहाउस में तैनात लाइनमैन दीपक (35) पुत्र स्व० मोहन सिंह का शव छानी गांव के बाहर पड़ा मिला। थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने सोमवार को बताया कि उसकी मौत शायद सड़क दुर्घटना में हुई है। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। बीच वाले भाई संजय ने बताया कि उसका भाई ड्यूटी के बाद बाइक से घर बिवांर पावरहाउस लौट रहा था। उसने भोला ढाबा में खाना खाया और लगभग दो सौ मीटर चलने के बाद ही किसी वाहन से एक्सीडेंट हो गया। बताया मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था, पिता मोहन भी बिवांर पावरहाउस में लाइनमैन था। मोहन की मौत बीते साल 2022 में रिटायरमेंट के आठ महीने पहले ही हार्टअटैक से हो गई थी। जिसकी जगह पर बीच वाले पुत्र संजय को नौकरी मिल गई थी।

बताया गया कि मृतक कुशीनगर जनपद के बरहज गांव के मूल निवासी हैं। जिनका पिता बीते साल 1998 में बिवांर आया था, तभी से पूरा परिवार बिवांर में ही रहता है। सिर्फ सबसे छोटा भाई अमर मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता है। मृतक शादीशुदा था जिसके एक तीन साल की पुत्री भी है।

बिवांर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। लेकिन वे फिर भी छानी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, लेकिन वाहन का अभी तक पता नहीं चल सका है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top