Uttar Pradesh

नाले में मिला नवजात बच्ची का शव, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं

नाले में मिला नवजात बच्ची का शव, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं

मुरादाबाद, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । थाना पाकबड़ा क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना समाथल गांव में सामने आई है। यहां नाले में बुधवार की सुबह एक बच्ची का शव पड़ा मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव नाले से निकलवाकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी जांच करने पहुंची है।

पाकबड़ा के समाथल के लोग बुधवार की सुबह जागे तो उन्होंने नाले में बच्ची का शव पड़ा देखा। इसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी योगेश कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने नवजात के शव को नाले से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस टीम आस पड़ोस के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top