Uttar Pradesh

लापता जुआरी का अखड़ो घाट गोमती नदी में मिला शव,परिजनों ने किया शिनाख्त

मृतक लड़के की फाइल फोटो

जौनपुर ,19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जफराबाद थाना क्षेत्र के जमैथा गांव में अखड़ो घाट पुल सामने गोमती नदी में गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र की तरफ रविवार की रात को एक 32 वर्षीय लापता युवक की लाश मिली चर्चा है वह जुआ में छापेमारी के दौरान भागते समय नदी में कूद गया था।पुलिस लगातार उसकी तलाश में लगी हुई थी।

शुक्रवार की शाम को क्राइम ब्रांच की टीम ने रामआसरे राय के नेतृत्व में जमैथा गांव में चल रहे जुआ के अड्डे पर छापेमारी किया था।उस समय सात लोग पकड़े गए थे।कुछ युवक पुलिस को देख कर भाग निकले उसमें से शहर कोतवाली क्षेत्र के रासमण्डल मुहल्ले के निवासी नितिन जायसवाल पुत्र स्वर्गीय प्रेमचंद जायसवाल भी था।बताया जाता है वह उसी दिन से लापता था।स्थानीय लोगो में चर्चा थी कि वह पुलिस के डर से नदी में कूद गया था।उसी दिन से पुलिस उसके तलाश में लगी हुई थी।रविवार की देर शाम को स्थानीय कुछ लोगों ने एक युवक की लाश को देखा।उन लोगों ने सूचना जफराबाद पुलिस को दिया।सूचना पाकर थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल,चौकी प्रभारी राधेश्याम सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच गए।उन्होंने लाश को बाहर निकलवाया तथा परिजनों को बुलवाया।उन लोगो़ ने लाश की शिनाख्त कर लिया।उधर नितिन जायसवाल की माँ कलावती देवी ने शनिवार को ही नगर कोतवाली में पांच ज्ञात युवकों पर नामजद मुकदमा दर्ज करवाया था।उनका आरोप था कि ऊक्त युवक उसके बेटे को जुआ खेलने के लिए ले जाकर गायब कर दिया।इस मामले में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल ने बताया कि अखड़ो मंदिर के सामने नदी में गौराबादशाहपुर क्षेत्र की तरफ शव गांव के लोगों द्वारा दिखने की सूचना मिली थी।मय टीम वहां जाकर उस शव को बाहर निकलवाया गया।शव की शिनाख्त उसके परिजनों ने किया।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top