Uttar Pradesh

रेलवे लाइन किनारे मिला अधेड़ का शव

प्रतीकात्मक फोटो

– परिजन ने पुलिस को सूचना दिए बिना उठाया शव

मीरजापुर, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजगढ़ थाना क्षेत्र के भीटी गांव के पास सोमवार की दोपहर रेलवे लाइन किनारे संदिग्ध परिस्थिति में एक अधेड़ का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 52 वर्षीय दीप नारायन के रूप में हुई है, जो गांव का ही निवासी और पेशे से मजदूर था।

बताया जा रहा है कि दीप नारायन सुबह करीब आठ बजे रोज़ की तरह मजदूरी के लिए घर से निकला था। दोपहर लगभग तीन बजे गांव के पास रेलवे लाइन किनारे औंधे मुंह पड़ा देखे जाने पर राहगीरों ने परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन दीप नारायन को मृत अवस्था में देख दंग रह गए। वे पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव को घर ले गए। शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

इस पूरे मामले को लेकर जब राजगढ़ थानाध्यक्ष रणविजय सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने घटना की जानकारी होने से अनभिज्ञता जताई। वहीं स्थानीय लोगों ने मृतक की मौत को संदिग्ध मानते हुए जांच की मांग की है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top