Assam

गुवाहाटी में मिली युवती के शव की हुई शिनाख्त

असमः गुवाहाटी में किराए के मकान से मिला युवता का शव, जांच करती हाथीगांव पुलिस

गुवाहाटी, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । असम के शहर गुवाहाटी के हातीगांव के लखीमी नगर इलाके में किराए के घर में एक युवती का शव मिलने के बाद पुलिस जांच में युवती की शिनाख्त हो गयी है।

पुलिस सूत्रों से रविवार को मिली जानकारी के अनुसार मृतका रिया राजबंशी है, जो 24 अक्टूबर को देर रात बिस्तर पर कंबल में लिपटी हुई मिली थी। शव को आरोपित के कमरे में मौजूद बंजीता राभा ने देखा। दरअसल, राभा एक सप्ताह बाद अपने किराए के कमरे में लौटी थी। शव मिलने पर उसने तुरंत पुलिस को बताया। जिसके बाद से पुलिस युवती की शिनाख्त करने में जुटी हुई थी।

पुलिस ने रोहन कश्यप उर्फ नयन दास को गिरफ्तार किया है, जिस पर आरोप है कि वह राजबंशी को लक्ष्मी नगर के 12 नंबर वाले घर पर लाया था, जब राभा बाहर थी। आरोपित रोहन कश्यप उर्फ नयन दास, जो कथित तौर पर शादीशुदा है और जिसके बच्चे हैं, लगभग छह सप्ताह से किराए के मकान में बंजीता राभा के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में था।

अधिकारियों को मौके पर काफी मात्रा में ड्रग्स, ड्रग्स के कंटेनर और 1.5 लाख रुपये से ज़्यादा कैश मिला। एक फोरेंसिक टीम और आपराधिक जांच विभाग ने पूरी जांच की, जबकि मजिस्ट्रेट की देखरेख में गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में युवती के शव का पोस्टमॉर्टम और वीडियो रिकॉर्डिंग की गई।

दिसपुर थाने में इस घटना से संबंधित मामला दर्ज किया गया है। फरार नयन दास को पकड़ लिया गया है। पूछताछ में नयन ने बताया कि उसने और मृतका रिया ने एक साथ ड्रग्स लिए थे। वह ओवरडोज की वजह से गिर गई। मैंने उसे नहीं मारा। मैं लॉकडाउन से ड्रग्स ले रहा हूं। मैं सिर्फ एक उपयोगकर्ता हूं और मादक पदार्थों की तस्करी करने में शामिल नहीं हूं। हालांकि, जांच जारी है कि वह नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल था या नहीं।

दास ने बताया कि उसने पीड़ित के मोबाइल फोन उलुबारी के शराभट्ठी इलाके में मां कामाख्या होटल में छिपा दिए थे। होटल के रूम नंबर 206 की तलाशी में दो मोबाइल फ़ोन और एक साबुन के डिब्बे में छिपाकर रखी गई लगभग 13 ग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर मिली। गवाहों की मौजूदगी में सारे सबूत पुलिस ने जब्त कर लिए हैं।

राभा अभी भी पूछताछ के लिए कस्टडी में है और पुलिस घटना की पूरी टाइमलाइन पता लगाने के लिए जांच कर रही है। ——————

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top