नगांव (असम), 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । असम में नगांव जिलांतर्गत रोहा के मनिपुरटूप में कलांग नदी में रविवार सुबह एक शव देखे जाने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। स्थानीय लोगों ने पानी में शव को तैरते देखने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला। शव की पहचान खलिहामारी निवासी नयनज्योति नाथ (45) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नगांव मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार पिछले शुक्रवार को नयनज्योति नाथ ने आत्महत्या के इरादे से रोहा के एक पुल से कलंग नदी में छलांग लगाई थी। पुल पर नयनज्योति नाथ का बैग, हेलमेट और चप्पल बरामद किए गए थे। वह अपने परिवार के साथ रोहा के एक किराये के घर में रहते थे और तामोल-पान की दुकान चलाते थे।
पुलिस ने बताया कि फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि नयनज्योति नाथ ने इस तरह कलंग नदी में क्यों कूदकर आत्महत्या की। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो जाएगा कि उन्होंने आत्महत्या क्यों की।
———–
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
