
कोकराझाड़, 22 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) चुनाव में कोकराझाड़ जिले में दोपहर 3.30 बजे तक 70.68 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
पर्बतझोड़ा विधानसभा क्षेत्र ने सर्वाधिक 75.43 प्रतिशत मतदान दर्ज किया, जबकि कचुगांव में 75.31 और जमदुआर में 75.16 प्रतिशत वोट पड़े। श्रीरामपुर में 73.72 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, फकीराग्राम (66.89) और देबरगांव (67.47) अपेक्षाकृत कम मतदान वाले क्षेत्र रहे। दोटमा, बनरगांव और गूमा में मतदाता उपस्थिति 68 से 70 प्रतिशत के बीच रही।
चुनाव अधिकारियों ने बताया कि अब तक मतदान शांतिपूर्ण रहा है। सुरक्षा व्यवस्था और मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
कुल 26,58,153 मतदाता (जिनमें 13,34,600 महिलाएं शामिल हैं) 3,359 मतदान केन्द्रों पर वोट डालने के पात्र हैं। इनमें से 187 केन्द्र पूरी तरह महिला कर्मियों द्वारा संचालित किए जा रहे हैं। जिला-वार आंकड़े के अनुसार बाक्सा में 575, चिरांग में 510, कोकराझाड़ में 942, तामुलपुर में 395 और उदालगुड़ी में 937 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।
बीटीसी की 40 सीटों में से 30 अनुसूचित जनजाति, पांच गैर-जनजाति और पांच सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित हैं। वर्तमान में परिषद पर यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) का शासन है, जो भाजपा और गण सुरक्षा पार्टी (जीएसपी) के साथ गठबंधन में सत्ता चला रही है। 2020 के बोडो समझौते के बाद हुए चुनाव में बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) 17 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी थी, जबकि यूपीपीएल को 12, भाजपा को नौ, जीएसपी को एक और कांग्रेस को एक सीट मिली थी। कांग्रेस का निर्वाचित सदस्य बाद में भाजपा में शामिल हो गया था।
मतदाताओं की यह उत्साही भागीदारी बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन की राजनीति में जनता की गहरी संलग्नता को दर्शाती है।
——————-
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
