रुद्रप्रयाग, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । आपदा से तबाह हाे चुके छेनागाड़ में लापता हुए 9 लाेगाें में 7 के शव मिल चुके हैं, जिसमें एक की शिनाख्त हाे चुकी है।
एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य एजेंसियाें के जवान और कर्मचारी रेस्क्यू में जुटे हुए हैं। बता दें कि इस साल बीते 28 अगस्त की रात्रि व 29 अगस्त की सुबह भारी बारिश और अतिवृष्टि से छेनागाड़ बाजार पूरी तरह से तबाह हाे गया था। पहाड़ी से आए मलबे के सैलाब में 15 आवासीय मकान व दुकान तबाह हाे गईं थीं, जिसमें वहां ठहरे 9 लाेग भी लापता हाे गए थे।
शनिवार काे रेस्क्यू अभियान के तहत खाेजबीन दल काे पांच शव मलबे से मिले, जिसमें एक शव की पहचान कुलदीप सिहं नेगी पुत्र बीरबल सिंह नेगी, निवासी उछाेला-भाैंर गांव के रूप में की गई। अन्य शवाें के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। जबकि 2 शव बीते शुक्रवार काे मिले थे। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और डीडीआरएफ द्वारा लगातार सर्च एवं रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। बताया कि अभी तक मलबे से 7 शव मिल चुके हैं। अन्य शवों की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं। बताया कि कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और मलबे की गहराई के चलते बड़े बोल्डरों काे विस्फाेट से ताेड़ा जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / दीप्ति
