Uttar Pradesh

गोरखपुर के गोर्रा नदी में नाव पलटी, सात लोगों को बचाया गया व एक की तलाश जारी

गोरखपुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले के झंगहा थाना क्षेत्र के गोर्रा नदी के करही घाट पर शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। आठ लोगों को लेकर जा रही नाव नदी में पलट गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने सात लोगों को बचा लिया गया, लेकिन एक किशोर पानी के तेज बहाव में बह गया। एनडीआरएफ की टीम किशोर की तलाश कर रही है। जानकारी मिलते ही प्रशासन व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

स्थानीय व्यक्ति बृजराज प्रसाद ने बताया कि नाव में सवार लोग करही से बरही की ओर जा रहे थे। इस दौरान नदी के बीचों बीच नाव अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। नाव में जोगिया, बसुही और राजधानी गांव के आठ लोग सवार थे। ग्रामीणों की मदद से सात लोगों को बचा लिया गया। इस दौरान किशोर कृष्णा पानी में डूब गया जिसकी तलाश की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top