Uttar Pradesh

बोर्ड ऑफ विजिटर्स ने जिला कारागार का जायजा लेकर सुधार के दिए निर्देश

निरीक्षण के दौरान विजिटर्स का लिया गया छायाचित्र

कानपुर, 22 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उच्चतम न्यायालय में योजित रिट पिटीशन नं. 1404 / 2023 सुकन्या शांता बनाम यूनियन ऑफ़ इंडिया & अन्य में पारित आदेश के अनुपालन, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिए गये निर्देशानुसार जिला जज चवन प्रकाश और जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा संयुक्त रूप से सोमवार को जिला जेल का त्रैमासिक जायजा लिया गया।

इस दौरान जिला कारागार में निरुद्ध जमानत प्राप्त विचाराधीन बंदियों की रिहाई से सम्बंधित न्यायालय में आवश्यक कार्यवाही किए जाने के लिए जेल अधीक्षक व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त अस्पताल, कैंटीन, पुरुष एवं महिला बैरक, तथा कैदियों के पुनर्वास से जुड़े कार्यों को देखा गया।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने खासतौर पर, कैदियों द्वारा जॉब वर्क से सम्बंधित कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान जिला जज एवं जिलाधिकारी द्वारा अस्पताल में भर्ती मरीजों की जानकारी ली। अस्पताल में भर्ती मरीजों की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर जरूरतमंद कैदियों की जमानत में सहूलियत देने के लिए सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को निर्देशित किया गया। इस दौरान पाकशाला को लेकर जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि आज सांयकाल के भोजन में बंदियों को मसूर की दाल, आलू बैंगन की सब्जी एवं रोटी दी जायेगी।

नवरात्र के व्रत रखने वाले बंदियों को फलाहार में केला, आलू, दूध व चीनी दी गयी है। विजिटर्स द्वारा देखा गया कि आटा गूंथने की मशीन में आटा गूंथा जा रहा था, जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि कैंटीन में खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता के मानकों का पूर्ण रूप से पालन किया जाए एवं शासन द्वारा निर्धारित मेन्यू के अनुसार ही खाना बनवाया जाये।

जिलाधिकारी द्वारा कैंटीन में लगे खाने के बोर्ड को स्पष्ट और विस्तारपूर्वक प्रदर्शित करने के लिए जेल अधीक्षक को निर्देशित किया। ताकि वहां कार्य करने वाले लोगों को खाद्य सुरक्षा से संबंधित जानकारी रहे।

इसके अतिरिक्त वहां पर मौजूद खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि महिला कैदियों के साथ रह रहे बच्चों की पढ़ाई सुनिश्चित कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top