Maharashtra

बीएमसी वार्ड संरचना की सूची सोमवार को होगी जारी!

मुंबई, 5 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) । महाराष्ट्र में निकाय चुनावों को लेकर हलचलें तेज हो गई हैं। बीएमसीचुनाव को लेकर वार्ड रचना की सूची जारी होने का सोमवार को आखिरी दिन है। मुंबईमनपा अधिकारियों के अनुसार वार्ड रचना की सूची सोमवार को जारी हो सकती है।

सुप्रीम कोर्ट नेजनवरी 2025 तक निकाय चुनावों की पूरी प्रक्रिया पूरा करने का निर्देश दिया है.जिला परिषदों व पंचायत समितियों के अध्यक्ष व सदस्य पदों के ड्रा के जरिए आरक्षणघोषित करने के कार्यक्रम घोषित कर दिए गए हैं। महाराष्ट्र सरकार के नगर विकासविभाग ने मुंबई मनपा के वार्ड रचना का प्रारूप 3 से 6 अक्टूबर तक घोषित करने केनिर्देश दिए हैं। सोमवार को इसका आखिरी दिन है। मनपा ने प्रारंभिक मसौदा तैयार करराज्य सरकार को भेज दिया है। अब अंतिम मसौदा जनता के सामने रखा जाएगा। वार्ड रचना के मसौदे पर आपत्तियां औरसुझाव प्रस्तुत करने की अवधि 4 सितंबर तक दी गई थी। इस दौरान मनपा को 494 सुझाव प्राप्त हुए थे। उन 494 सुझावों पर सितंबर महीने में सुनवाई हुई, जिसके लिए तीन दिन का समय (10 से 12 सितंबर) रखा गया था।

राज्य सरकार नेगृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव इकबाल सिंह चहल को प्राधिकृत अधिकारी के रूप मेंसुझावों और आपत्तियों पर सुनवाई की गई थी। बीएमसी के चुनाव 227 वार्डों की रचना केआधार पर होंगे। साल 2017 के चुनाव भी इस आधार पर कराया गया था। नएवार्ड संरचना में कोई खास बदलाव नहीं किए गए हैं। बीएमसी अधिकारियोंके अनुसार इस बात का पूरा ख्याल ऱखा गया है कि पुरानी त्रुटियों को दोबारा न दोहरायाजाए। आपत्तियों व सुझावों पर सुनवाई के बाद तैयार वार्ड संरचना 16 सितंबर 2025 को राज्य सरकार को भेजी गई थी। राज्यसरकार ने उसे राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा था। अब आयोग इसे अंतिम रूप देनेके बाद बीएमसी को भेजा है। सोमवार 6 अक्टूबर को वार्डों की अंतिम सूची जारी करने की योजना है।

—————

(Udaipur Kiran) / वी कुमार

Most Popular

To Top