Maharashtra

ऑनलाइन मिलेगी बीएमसी अस्पतालों की जानकारी

मुंबई, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । बीएमसी प्रशासन नई पहल करने जा रहा है। एक पोर्टल बनाने का फैसला किया गया है। इस पर एक क्लीक पर मनपा अस्पतालों में उपलब्ध सुविधाओं की पूरी जानकारी उपलब्ध हो सकेगी।

बीएमसी के स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक ऑनलाइन पोर्टल, डैशबोर्ड और चैटबॉट तैयार किया जाएगा। केईएम, सायन, नायर, कूपर जैसे प्रमुख अस्पतालों व उपनगरीय अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की पूरी जानकारी इसमें उपलब्ध रहेगी। कितने बेड खाली हैं, मेडिकल जांच, कितनी दवा है, कौन- कौन सी सुविधाएं हैं, इसकी जानकारी इस पर उपलब्ध होगी। बीएमसी अस्पतालों में भारी भीड़ के कारण परिजनों को काफी भागदौड़ करनी पड़ती है। इस पहल से मरीजों व उनके परिवारवालों को राहत मिल सकेगी। अस्पतालों में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी पहले से ही प्रदान की जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग के उपायुक्त शरद उघडे के अनुसार पहले कूपर अस्पताल में पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा। इसकी सफलता के बाद अन्य अस्पतालों में भी इस सुविधा पर अमल किया जाएगा। यह पोर्टल बीएमसी की वेबसाइट पर एक विशेष लिंक के माध्यम से उपलब्ध होगा। यह इस्तेमाल करने में आसान होगा। मरीज घर बैठे ही जानकारी हासिल कर सकेंगे। लंबी लाइन से भी राहत मिलेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / वी कुमार

Most Popular

To Top