
सवाईमाधोपुर, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । रणथंभौर टाइगर रिजर्व में मंगलवार सुबह एक दुर्लभ और भावनात्मक दृश्य देखने को मिला, जब बाघिन मां और उसकी बेटी के बीच इलाके (टेरिटरी) को लेकर भीषण संघर्ष हुआ। बाघिन रिद्धि और उसकी बेटी मीरा के बीच करीब दो मिनट तक चली खूनी लड़ाई में दोनों घायल हो गईं। आखिरकार जंगल की ताकतवर रानी रिद्धि ने जीत हासिल की और मीरा को पीछे हटना पड़ा।
मंगलवार सुबह की सैर पर निकले पर्यटक जोन नंबर तीन में सफारी के दौरान जब यह दृश्य देख रहे थे, तब उन्हें भी यह यकीन करना मुश्किल हो गया कि मां-बेटी के बीच ऐसा टकराव हो सकता है।
रिद्धि की बड़ी बेटी मीरा, जो अब सब-एडल्ट हो चुकी है, अपनी मां के इलाके पर अधिकार जमाने की कोशिश कर रही थी। कुछ ही पलों में दोनों आमने-सामने आईं और जंगल बाघिनों की दहाड़ों से गूंज उठा। मीरा की ओर से टेरिटोरियल कब्जे की कोशिश ने इस मुठभेड़ को जन्म दिया। दोनों ने एक-दूसरे पर हमला किया और तीखी झड़प में घायल हो गईं।
हालांकि, अनुभव और ताकत के मामले में रिद्धि भारी पड़ी और उसने मीरा को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया।
फाइट के बाद रिद्धि जंगल में चली गई, जबकि मीरा को हार स्वीकार करनी पड़ी। यह पूरा दृश्य वन विभाग की देखरेख में गाइड विजय मीणा ने अपने कैमरे में कैद किया। वन विभाग ने बताया कि दोनों बाघिनों की हालत पर नजर रखी जा रही है और घाव गहरे नहीं हैं। यह जंगल का हिस्सा है, लेकिन मां-बेटी के बीच टकराव एक दुर्लभ घटना मानी जाती है।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
