Haryana

झज्जर : जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, 15 से अधिक घायल

सदर थाना झज्जर।

झज्जर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिला के गांव ऊंटलोधा में मंगलवार को भूखंड विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी, डंडे और तेजधार हथियार चले। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ओर से करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में कई महिलाएं भी शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआईएमएस में भर्ती करवाया गया है।झगड़ा उस समय हुआ जब एक पक्ष द्वारा विवादित प्लॉट की नींव भरी जा रही थी। इसी दौरान दूसरे पक्ष ने विरोध जताया और बात मारपीट तक पहुंच गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पहले हमला करने के आरोप लगाए हैं। घटना के दौरान मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे की वायर काटे जाने की भी बात सामने आई है। आरोप है कि यह सब सरपंच की मिलीभगत से किया गया और पूरे घटनाक्रम की पहले से योजना बनाई गई थी। प्लॉट की मलकियत को लेकर दोनों पक्ष अपना-अपना दावा कर रहे हैं और सबूत होने की बात कह रहे हैं।सूचना मिलने पर पहुंची झज्जर सदर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर रही है। कई घायलों का नागरिक अस्पताल झज्जर में इलाज जारी है। गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। घटना के दौरान का एक सीसीटीवी विडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें एक पक्ष की कुछ महिलाएं निर्माणाधीन प्लॉट की नींव काे उखाड़ते हुए भी साफ दिखाई दे रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top