CRIME

रास्ते के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, फायरिंग में चार लोग घायल

फाइल फोटो

बांदा, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में कोतवाली देहात क्षेत्र के पचनेही गांव में शुक्रवार की रात रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर संघर्ष हो गया। गाली-गलौज से शुरू हुआ विवाद ईंट-पत्थर, लाठी-डंडे और फायरिंग तक पहुंच गया। फायरिंग में चार लोग गोली लगने से घायल हो गए, जबकि दो अन्य लोगों को भी चोटें आई हैं। घायलों में एक महिला भी शामिल है। सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर मेंविस टॉक ने शनिवार काे बताया कि कोतवाली देहात क्षेत्र के पचनेही गांव निवासी घनश्याम से

पूछताछ में पता चला है कि उसके पिता बच्ची लाल बीती रात में प्लॉट की तरफ जा रहे थे। इस दौरान पड़ोसियों ने उन्हें पकड़कर पीटना शुरू कर दिया और सिर पर लाठी मारकर घर के अंदर घसीट ले गए। उनके चीखने पर जब घनश्याम पहुंचा तो पड़ाेसी हमलावरों ने उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी। कुछ देर बाद हमलावरों ने अवैध तमंचे से फायरिंग करते हुए फरसा व बरसी से हमला किया।

इस फायरिंग में बच्ची लाल, मुंशीलाल, राहुल सिंह, भीमसेन और एक महिला घायल हो गए। पीड़ित घनश्याम का कहना है कि हमलावरों में पिंटू, बबलू, रज्जन, राम मिलन आदि शामिल थे। उन्होंने बताया कि आने जाने वाला रास्ता आम प्रयोग का है, लेकिन आरोपित पक्ष उस पर कब्जा जमाए हुए हैं और किसी को निकलने नहीं देते। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया।

सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर मेंविस टॉक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि रास्ते के विवाद को लेकर शराब के नशे में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। दोनों पक्षों के कुछ व्यक्तियों को चोटें आई हैं, सभी की हालत स्थिर है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और आरोपिताें की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है। फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था कायम है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह

Most Popular

To Top