West Bengal

घर से मिला व्यक्ति का रक्तरंजित शव, हत्या की आशंका

Dead body

उत्तर 24 परगना, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले के देगंगा में शनिवार सुबह एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत और रक्तरंजित शव बरामद हुआ। मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से किए गए कई घाव पाए गए हैं। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मौके से एक हथियार बरामद किया है और एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। हालांकि हत्या के पीछे की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हुई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक का नाम बबलू कर्मकार (47) है। वह पेशे से दिहाड़ी मजदूर था और अपने घर में अकेला रहता था। पास के कमरे में उसकी वृद्ध मां रहती हैं।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बबलू की शादी हो चुकी थी, लेकिन उसकी पत्नी उसके साथ नहीं रहती थी। शनिवार सुबह जब परिजनों ने उसे आवाज दी और कोई जवाब नहीं मिला, तो कमरे में जाकर देखा कि वह रक्तरंजित बिस्तर पर पड़ा है। कमरे और मच्छरदानी पर खून के छींटे पाए गए।

परिवार ने बताया कि बबलू रोज शराब पीता था और उसके दोस्त अक्सर घर पर आते थे। शुक्रवार रात भी उसका एक दोस्त घर आया था, जिसके साथ वह शराब पी रहा था।

पुलिस का अनुमान है कि शराब पीने के दौरान किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और उसी में उसकी हत्या कर दी गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मृतक की मां तरु कर्मकार ने कहा कि मेरा बेटा अकेले रहता था, उसके दोस्त आते थे, लेकिन मैं उन्हें नहीं जानती। क्यों मारा गया, पता नहीं।

एक रिश्तेदार रूपा साउ ने बताया कि वह दोस्त के साथ घर में खा-पी रहा था, सुबह देखा तो रक्तरंजित पड़ा है।

स्थानीय निवासी मेघनाथ सरकार ने कहा कि बबलू शराब पीता था, शरीर पर कई चोटें हैं, दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हत्या की सटीक वजह जानने की कोशिश में जुटी है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top