नदिया, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । नदिया जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत झिटकिपोता इलाके में सोमवार सुबह एक महिला पर धारदार हथियार से हमला किया गया। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हुई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आरोप है कि लगभग डेढ़ माह पहले महिला की बकरी पड़ोसी के घर की पौधों को खा गई थी। इसी बात को लेकर दोनों परिवारों के बीच विवाद हुआ था, गाली-गलौज, झगड़ा और यहां तक कि थाने तक मामला पहुंचा था। हालांकि बाद में समझौता हो गया, लेकिन रंजिश जारी रही।
सोमवार सुबह आसिया शेख (45) सड़क किनारे खड़ी थीं। अचानक पड़ोसी साजिदुल खान उर्फ साजी पीछे से आया और धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार करने लगा। महिला लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ीं। शोर सुनकर परिवार और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें पहले कोतवाली थाना ले जाया गया, बाद में शक्ति नगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पीड़िता के बेटे ने आरोप लगाया कि यह हमला पूर्वनियोजित था। उसका कहना है, “मां की किराना दुकान में पहले आग लगा दी गई थी। कई बार धमकियां भी मिल चुकी थीं। प्रशासन को बताने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। आज जान से मारने की कोशिश की गई।”
हमले के बाद से आरोपी साजिदुल खान फरार है। कोतवाली थाना पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है और कई स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की गई है। इलाके में तनाव के कारण अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
