CRIME

स्टोर निर्माण को लेकर गांव में खूनी झड़प, डंडों-पाइपों से हमला, दो घायल

नाहन, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शिलाई उपमंडल की ग्राम पंचायत बेला के गांव फोराड़ में सोमवार को बड़ा विवाद और मारपीट का मामला सामने आया। घर के पास स्टोर निर्माण कर रहे एक परिवार पर गांव के करीब 15 लोगों ने डंडों, पाइप और कुदाल से हमला कर दिया। पीड़ित पवन पुत्र बलवीर सिंह ने पुलिस को बताया कि वह अपने पिता के साथ स्टोर रूम बनवा रहा था। इसी दौरान गांव के लोगों ने अचानक आंगन में घुसकर हमला बोल दिया। आरोप है कि बलवीर सिंह पर डंडे और पाइप से वार किया गया, वहीं पवन की दाहिनी बाजू पर भी चोट पहुंचाई गई। बीच-बचाव करने आई पवन की मां के साथ भी धक्का-मुक्की हुई।

घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से घायलों को शिलाई अस्पताल पहुंचाया गया, जहां गंभीर चोटों को देखते हुए डॉक्टरों ने दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और पवन का बयान कलमबद्ध किया।

पवन ने बताया कि उसने हमलावरों का वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड भी किया है। पुलिस ने पवन के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया।

यह मुकदमा धारा 115(2), 191(2), 191(3), 190 और 332(C) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top