Jharkhand

लहू बोलेगा कि ओर से सर्जन कार्यालय में छाता का वितरण

कार्यक्रम में सिविल सर्जन समेत अन्य

रांची, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । स्वैच्छिक रक्तदान को जन आंदोलन बनाने की दिशा में सक्रिय संगठन लहू बोलेगा कि ओर से बुधवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान 20 वर्ष से कम उम्र के नियमित रक्तदाताओं को छाता प्रदान करते हुए उनके बीच छाता का वितरण किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन रांची के सिविल सर्जन एवं लहू बोलेगा के संरक्षक डॉ प्रभात कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि मानसून की बारिश हो या धूप जो युवा ब्लड बैंक तक पहुंचते हैं, वे समाज के असली हीरो हैं। स्वैच्छिक रक्तदान सेवा का सबसे श्रेष्ठ रूप है। लहू बोलेगा जैसी संस्थाएं इस कार्य को नई ऊंचाई दे रही हैं।

मौके पर लहू बोलेगा के संयोजक हर्षराज लाहिरी ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल रक्तदान कराना नहीं, बल्कि समाज में रक्तदान के प्रति सम्मान और प्रेरणा का वातावरण बनाना है। बारिश में भी ब्लड बैंक पहुंचने वाले रक्तवीरों को सलाम करने के लिए यह प्रतीकात्मक छाता सम्मान शुरू किया गया है। मौके पर रांची ब्लड बैंक के कई कर्मचारी, युवा रक्तदाता, सामाजिक कार्यकर्ता, चिकित्साकर्मी और लहू बोलेगा की कोर टीम के सदस्य मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top