Uttar Pradesh

रक्तवीरों ने दिखाई मानवता की मिसाल, चार ज़िंदगियों को मिला नया जीवन

रक्तदान करते हुए रक्तदाता

बांदा, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद में सेवर्स ऑफ लाइफ संस्था ने एक बार फिर आगे आकर रक्त की कमी से जूझ रहे चार

ज़रूरतमंद मरीजों की शनिवार काे जान बचाई है।

इस पुनीत कार्य में अमित साहू, हिमांशु गुप्ता, मिथुन पुरुषवानी और रईस अंसारी जैसे समर्पित रक्तवीरों ने आगे आकर रक्तदान किया और चार परिवारों को राहत की सांस दी। इन सभी रक्तदाताओं को संस्था के अध्यक्ष खान एवं सलाहकार/मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना ने हृदय से बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस माैके पर संस्था अध्यक्ष श्री खान ने कहा कि इन रक्तवीरों की निस्वार्थ सेवा समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। हम आशा करते हैं कि ये युवा निरंतर इसी प्रकार मानव सेवा में अग्रसर रहें और दूसरों को भी प्रेरित करें।

संस्था ने आमजन से भी अपील की है कि वे रक्तदान को एक सामाजिक जिम्मेदारी समझें और ज़रूरतमंदों को जीवनदान देने के इस अभियान में सहभागी बनें। संस्था का उद्देश्य है कि रक्त की कमी के कारण किसी भी मरीज की जान न जाए और यह तभी संभव है जब समाज का हर व्यक्ति इस नेक कार्य में योगदान दे।

रक्तदान के इस अवसर पर संस्था के मुख्य सदस्य आसिफ अंसारी, आदित्य मिश्रा, रोहित साहू, पंकज जायसवाल, नौशाद और प्रमोद यादव भी उपस्थित रहे और रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।

उल्लेखनीय है कि मानवता की सेवा में समर्पित सेवर्स ऑफ लाइफ संस्था, जो पिछले 8 वर्षों से रक्त की कमी से जूझ रहे मरीजों के लिए संजीवनी का कार्य कर रही है। संस्था के अथक प्रयासों से शनिवार काे चार ज़रूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराकर उनकी जान बचाई गई।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह

Most Popular

To Top