




गोरखपुर, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । समाज के लिए मानवीय सेवा सबसे बड़ी सेवा है और मानवीय जीवन की रक्षा के लिए रक्तदान महादान कहा गया है। मानवीय मूल्यों के लिए अपना कर्तव्य निभाना समाज सेवा है और समाज और राष्ट्रीय के लिए समर्पण ही मानवीय सेवा है। सन रोज संस्थान अपने मानवीय कर्तव्यों के प्रति समय-समय पर जनहित, स्वास्थ्यहित, संस्कृतिहित एवं अन्य क्षेत्र के लिए कार्यों को करता रहा है। इसके लिए चेयरमैन विवेक कुमार अस्थाना एवं सन रोज परिवार बधाई का पात्र है।
उक्त बातें सन रोज संस्थान द्वारा सिविल लाइन स्थित वैष्णवी लान में संस्थापिका चंद्रकला देवी के स्मृति में रक्तदान शिविर एवं सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि एमएलसी डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह ने कही।
संस्थान द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में अभिषेक कुमार पांडेय, मो0 इरफानुल्लाह मुगल, पूर्व पार्षद राजेश जायसवाल, पत्रकार दुर्गेश चन्द ओझा, पुनीत भारद्वाज, संतोष चौधरी, रवि वर्मा, अनुराग खेमका एवं नायडु ने रक्तदान किया।
मंचिय कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों को संस्थान के सदस्यों द्वारा बैच लगाकर सम्मान पत्रिका पहनाकर तथा हनुमान चालीसा भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया, इसी क्रम में रक्तदान करने वाले सभी रक्तवीर को मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह एवं संस्थान के पदाधिकारी द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। संस्थान के चेयरमैन विवेक कुमार अस्थाना ने कहा कि मानवीय सेवा करना अपने कर्मों को मजबूत करना है। एक व्यक्ति के रक्तदान से तीन जिंदगियां बचाई जाती हैं और हर रक्तदाता अपने मानवीय एवं सामाजिक कर्तव्यों के जिम्मेदारी को निभाता है। कार्यक्रम में जिला अस्पताल रक्तदान के प्रभारी प्रशांत अस्थाना ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सभी अतिथियों के प्रति आभार संस्था के संरक्षक विजय खेमका ने किया।
कार्यक्रम में संस्थान अध्यक्ष राजेश कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष उमेश चंद, उप सचिव देश दीपक, उप प्रचार सचिव कुलदीप शर्मा, निहारिका, दिव्य अस्थाना, देव अस्थाना जिला अस्पताल के रक्त संग्रह टीम की गीता देवी, राकेश मिश्रा, दिलीप, शैलेश, योगेश, दिनेश, घनश्याम, इस्तियाक का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
