Haryana

व्यक्ति की संवेदनशीलता को दर्शाता है रक्तदान:कृष्ण लाल पंवार

नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर रक्तदाता को बेज लगाते पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार

पानीपत, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । पानीपत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वे जन्म दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को जीटी रोड स्थित गौशाला मंदिर हाल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ हरियाणा के पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने दीप प्रज्वलित कर किया। मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने शिविर में पहुंचे रक्तदाताओं से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया और उन्हें रक्तदाता बैज पहनाकर सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि रक्त से बड़ा कोई दान नहीं है। रक्तदान से न केवल जीवन बचता है, बल्कि यह समाज के प्रति व्यक्ति की जिम्मेदारी और संवेदनशीलता को भी दर्शाता है। उन्होंने सभी युवाओं से आह्वान किया कि वे नियमित रूप से रक्तदान कर समाज सेवा में अपना योगदान दें। महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से मंत्री कृष्ण लाल पंवार का शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया गया।

इस दौरान ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को समाजसेवा को समर्पित करते हुए यह शिविर आयोजित किया गया है ताकि अधिक से अधिक लोग रक्तदान की प्रेरणा लें और जरूरतमंदों की मदद हो सके। रक्तदान शिविर में 450 से अधिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया था। इनमें कई नियमित रक्तदाता भी शामिल थे। इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। सभी ने संकल्प लिया कि रक्तदान को समाज सेवा का महाअभियान बनाकर इसे निरंतर जारी रखा जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top