Bihar

एनडीए कार्यालय में लगाया गया रक्तदान शिविर

उद्घाटन करते अतिथि

भागलपुर, 18 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिले के‌ बिहपुर एनडीए कार्यालय में गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर को लेकर रक्तदान करने वालों में दिख रहे उत्साह के कारण पूरा माहौल मेला जैसा खुशनुमा बना हुआ था। शिविर का संयोजन कर रहे नवगछिया भाजपा के जिला मंत्री रूपेश रूप ने बताया कि प्रधानमंत्री के 75 वें जन्मदिवस को लेकर इस रक्तदान शिविर में 75 यूनिट रक्त जमा करने का लक्ष्य रखा गया था। शिविर में किसान, सेना और पुलिस के जवान, छात्र और व्यवसाईयों के साथ-साथ बिहपुर विधायक ई.शैलेंद्र, भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुणाल गुप्ता, रूप और कई अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी रक्तदान किया। विधायक श्री शैलेंद्र ने रक्तदान को सबसे बड़ा पुण्य कार्य और महादान बताया। इस शिविर में भागलपुर जेएलएनएमसीएच मायागंज से पहुंचे डॉ.विक्रम कुमार, स्टाफ नर्स रजिनी कुमारी, लैब टेक्नीशियन विश्वदीप कुमार, जीएनएम रूपा कुमारी, निकिता राय, सुहानी, रिमझिमआदि की सक्रिय भागीदारी रही। रक्तदान करने वालों में निरंजन साह, बाल्मिकी मंडल, सिंटू, नीलेश झा,ज्ञपिंटू गुप्ता, दिलीप उर्फ बबलू चौधरी,क्षरंजन चौधरी और अजय उर्फ माटो आदि ने कहा कि रक्तदान करके अच्छा लग रहा है। सभी को मानवता के खातिर रक्तदान जरूर करना चाहिए। जिला उपाध्यक्ष प्रो.गौतम ने बताया कि इस मौके पर विधायक सहित रूपेश रूप, दिनेश यादव, ई.कुमार गौरव, चंद्रकांत चौधरी, गोपाल चौधरी, सौरव श आदि ने सभी रक्तवीरों को माला, अंगवस्त्र पहनाकर जूस पिलाया।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top