
– रक्तदान शिविर में पूर्व केंद्रीय मंत्री को किया गया याद
– विकास पुरूष को दी गई श्रद्धांजलि
शिवपुरी, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शिवपुरी में मंगलवार को कैलाशवाशी श्रीमंत माधवराव सिंधिय की पुण्यतिथि पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान वर्धमान डेन्टल क्लीनिक ग्वालियर बायपास शिवपुरी पर कैलाशवासी श्रीमंत माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजन डॉ रश्मि गुप्ता अध्यक्ष जनभागीदारी समिति शा. कन्या महाविद्यालय शिवपुरी ने आयोजित कराया।
कार्यक्रम की शुरूआत कैलाशवासी महाराज श्रीमंत माधवराव सिंधिया की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष जसवंत सिंह जाटव, पूर्व जिलाध्यक्ष राजू बाथम, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय शर्मा, हरवीर सिंह रघुवंशी, सांसद प्रतिनिधि राकेश गुप्ता, संजय सांखला, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष विपुल जैमिनी, गिरार्ज शर्मा, अजित ठाकुर, राधे गुप्ता, रवि अग्रवाल, दीपक शर्मा, योगेन्द्र सिंह यादव, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सीमा शिवहरे, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मंजुला जैन, एंड रेणु शर्मा, उपस्थित हुए। इस मौके पर सर्वप्रथम रक्तदान किया डॉ रश्मि गुप्ता ने और डॉ शिवम् दुबे, डॉ विक्रम गौण, डॉ महेन्द्र सिंह वर्मा, पंकज समाधिया, देवेन्द्र तोमर, उपेन्द्र सिंह तोमर, नन्द किशोर रजक, अभिषेक धाकड़, अखिलेश शर्मा, सोनू राजावत ने रक्तदान किया।
(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता
(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता
