

कोरबा, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आज मंगलवार को कटघोरा स्थित उप जेल परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी कटघोरा के चेयरमैन अजय गर्ग ने बताया कि, छत्तीसगढ़ राज्य को 25 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे राज्य में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव मनाया जा रहा है और अलग अलग क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी तारतम्य में कटघोरा स्थित उप जेल प्रशासन के आह्वान पर जेल परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें जेल में सेवारत प्रहरियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सभी ने रक्तदान कर मानवता की सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस शिविर में कुल 12 युनिट ब्लड संग्रहित किए गए और सभी रक्तदाताओं को इस पुनीत कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया।
मुख्य अभ्यागत के रूप में उप जेल कटघोरा की सहायक जेल अधीक्षक सीमा उरांव ने आज के कार्यक्रम के लिए संस्था के लोगों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए बताया कि, छत्तीसगढ़ राज्य को 25 वर्ष पूर्ण होने पर हमारे उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन पर भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के बैनर तले इस शिविर के आयोजन की अनुमति प्राप्त हुई थी और अपेक्षानुरूप ही शिविर सम्पन्न हुआ।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
