शिमला, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश गुरमीत सिंह संधवालिया ने मुख्य अतिथि के रूप में किया।
मुख्य न्यायाधीश ने अधिवक्ताओं को इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है और इसके माध्यम से जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने अधिवक्ता परिषद की इस पहल की सराहना की और इसे समाज सेवा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।
अधिवक्ता परिषद हिमाचल उच्च न्यायालय इकाई के उपाध्यक्ष सी.डी. नेगी ने बताया कि परिषद के स्थापना दिवस पर इस बार विशेष पहल करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता केवल न्याय के लिए ही नहीं, बल्कि समाजहित के लिए भी अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।
नेगी ने कहा कि अस्पतालों में अक्सर रक्त की कमी बनी रहती है और ऐसे में अधिवक्ताओं का यह प्रयास जरूरतमंदों को जीवनदान देने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने अधिवक्ताओं से आगे भी इसी प्रकार समाजसेवा के कार्यों में भाग लेने का आह्वान किया।
रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने स्वेच्छा से भाग लिया और इसे सफल बनाने में सहयोग दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
