
धौलपुर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पूर्व मंत्री और धौलपुर से पांच बार के विधायक रहे स्वर्गीय बनवारीलाल शर्मा की प्रथम पुण्यतिथि शुक्रवार को मनाई गई। इस मौके पर आयोजित रक्तदान शिविर में 211 यूनिट रक्त संग्रहण हुआ। आज ही धौलपुर के सर्व समाज की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर शर्मा को श्रद्वाजंलि अर्पित की गई। शहर की परशुराम धर्मशाला में आयोजित सभा में राजनीति,व्यापारिक एवं सामाजिक संगठन से जुडे तथा अन्य वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए स्वर्गीय बनवारीलाल शर्मा के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला और उनके जीवन से जुड़े संस्मरण साझा किए। उनकी पुत्रवधू और भाजपा नेत्री नीरजा अशोक शर्मा ने जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि बनवारीलाल शर्मा ने हमेशा आदर्शों और सिद्धांतों की राजनीति की। उन्होंने कभी भी सत्ता के लालच में आकर सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। वे जनता के सुख-दुख में हमेशा शामिल रहने वाले सर्वसुलभ नेता थे। वे जीवन की अंतिम सांस तक जनसेवा में जुटे रहे। इस अवसर पर समाजसेवी पंकज शर्मा,भाजपा जिलाध्यक्ष राजवीर राजावत,पूर्व विधायक अब्दुल सगीर खान, पूर्व विधायक मनोरमा सिंह, पूर्व जिला प्रमुख किशन चंद शर्मा, पूर्व मंत्री जगमोहन बघेल, भाजपा नेता डाॅ. शिवचरण कुशवाहा, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष दुर्गादत्त शास्त्री, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष सतेन्द्र पाराशर,केदार पोसवाल,जयवीर पोसवाल,मीथल शुक्ला,पी सी बोहरा,अनुराग मुद्गल,प्रिंस हुंडावाल, धनेश जैन,इसरार खान, सुमित शर्मा,समर्थ शर्मा एवं दुष्यंत शर्मा समेत अन्य परिवारीजन और हजारों की संख्या में सर्वसमाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उधर, जिला ब्लड बैंक प्रभारी मुकेश शर्मा के अनुसार रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं की संख्या अनुमान से कहीं अधिक थी जिसके कारण शिविर सुबह 9 बजे ही शुरू करना पड़ा ब्लड बैंक में रक्त संरक्षण की सीमित क्षमता के कारण 211 यूनिट रक्तदान के बाद शिविर बंद करना पड़ा, उन्होंने कहा कि ब्लड बैंक में रक्त संरक्षण की क्षमता सीमित होने के चलते कई रक्तदाताओं को मायूस भी लौटना पड़ा है लेकिन जो लोग आज के शिविर में रक्तदान से वंचित रह गए हैं वे ब्लड बैंक में आकर कभी भी रक्तदान कर पुण्य लाभ ले सकते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रदीप
