शिमला, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर को सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत प्रदेशभर में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के सभी 15 जिलों में कुल 15 रक्तदान शिविर आयोजित किए गए, जिनमें 1414 रक्त इकाइयां एकत्रित की गईं।
इन शिविरों में भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्षों, पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और रक्तदान कर मानव सेवा का संदेश दिया।
भाजपा प्रदेश महामंत्री संजीव कटवाल ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के माध्यम से भाजपा युवा मोर्चा समाज में रक्त की कमी को पूरा करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल रक्तदान तक सीमित नहीं है, बल्कि युवाओं में सेवा और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को भी जागृत करने का प्रयास है।
उन्होंने प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों, कार्यकर्ताओं और रक्तदाताओं को बधाई देते हुए बताया कि यह सेवा पखवाड़ा 2 अक्टूबर तक चलेगा और पार्टी का लक्ष्य अधिक से अधिक रक्त इकाइयों का संग्रह करना है।
शिमला जिला में आयोजित शिविर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिसमें 115 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।
सुंदरनगर में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की उपस्थिति में 62 यूनिट, मंडी में जयराम ठाकुर और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की उपस्थिति में 84 यूनिट, नूरपुर में संगठन महामंत्री सिद्धार्थन और सांसद राजीव भारद्वाज की उपस्थिति में 80 यूनिट, हमीरपुर में सांसद अनुराग ठाकुर के नेतृत्व में 76 यूनिट, पालमपुर में 42 यूनिट, सोलन जिले में राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन की उपस्थिति में 210 यूनिट, किन्नौर में 22 यूनिट, महासू में 75 यूनिट, देहरा में 87 यूनिट, बिलासपुर में 75 यूनिट, कांगड़ा में 52 यूनिट, सिरमौर में 140 यूनिट और ऊना जिले में 101 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
इसके अलावा सोलन जिला एवं कसौली ग्रामीण मंडल में भी एक विशेष रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें कुल 168 रक्त इकाइयां एकत्रित हुईं।
भाजपा प्रदेश महामंत्री ने जानकारी दी कि सेवा पखवाड़ा के तहत आगामी दिनों में भी रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। 19 सितम्बर को कुल्लू के देवसदन कुल्लू और 24 सितम्बर को लाहौल स्पिति के केलंग स्थित ओल्ड स्कूल हाउस में रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
