Bihar

प्रकाशमणि दादीजी की पुण्यतिथि पर ओम शांति केंद्र में रक्तदान शिविर 22 अगस्त को

अररिया फोटो:प्रकाशमणि दादीजी की फाइल तस्वीर

अररिया,20 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय,ओम शांति केंद्र फारबिसगंज में आगामी 22 अगस्त को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन ब्रह्माकुमारी संगठन की प्रमुख हस्ती प्रकाशमणि दादीजी की 18वीं पुण्यतिथि के अवसर पर किया जाएगा।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार रंजन मुख्य अतिथि होंगे। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साहा, प्रख्यात चिकित्सक डॉ. अजय कुमार सिंह एवं डॉ. मानव महेश ठाकुर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।जानकारी केन्द्र की संचालिका बी.के. रुक्मा दीदी ने दी।उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। एक व्यक्ति का दिया गया रक्त कई ज़िंदगियों को बचा सकता है। प्रकाशमणि दादीजी ने अपने जीवन में सेवा, प्रेम और करुणा के जो मूल्य स्थापित किए, उसी प्रेरणा से यह शिविर आयोजित किया जा रहा है। समाज में त्याग और सहयोग की भावना का विस्तार ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि है।

इस शिविर का उद्देश्य न केवल रक्त संग्रह करना है, बल्कि समाज में रक्तदान के महत्व और जागरूकता को भी फैलाना है। आयोजन समिति का मानना है कि फारबिसगंज और आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग इस कार्यक्रम में भाग लेकर इसे सफल बनाएंगे।स्थानीय नागरिकों, समाजसेवियों, युवाओं और विभिन्न संस्थानों के लोगों से अपील की गई है कि वे इस पावन अवसर पर बढ़-चढ़कर भाग लें और रक्तदान करके मानवता की सेवा में योगदान दें।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top