
झज्जर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बुधवार को जिले में उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर और पोधरोपण समारोह जैसे आयोजन हुए। लोकहित समिति द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन भाजपा नेता रामनिवास ने किया। शिविर में 54 पुरुष एवं महिलाओं ने रक्तदान किया।
सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक ने सभी युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने बताया की समिति लोगों के अनमोल जीवन को बचाने के लिए समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन करती रहती है। रक्तदान महादान है। एक यूनिट रक्त से तीन व्यक्तियों का जीवन बच सकता है। स्वस्थ युवा हर तीन महीने बाद रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करने से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती। रक्तदान के सफल आयोजन में फूल कुमार, जयचंद, सुरेश कुमार, राकेश कुमार गौतम व योगेश का विशेष सहयोग रहा।
बहादुरगढ़ के वार्ड 31 में मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य मे एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधे लगाए गए। वार्ड में सफाई अभियान भी चलाया गया। इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष विकास वाल्मीकि, पार्टी नेता दिनेश कौशिक, नगर परिषद बहादुरगढ़ की अध्यक्ष सरोज राठी, मनोनीत पार्षद लोक गायिका राजबाला, मनोनीत पार्षद भीम परनामी, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष कर्मवीर राठी, पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा और पार्टी नेता दिनेश शेखावत सहित भारतीय जनता के तमाम स्थानीय पदाधिकारी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
