सांबा, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की 44वीं पुण्यतिथि पर विजयपुर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 25 युवाओं और 1 युवती ने रक्तदान कर समाज सेवा का संदेश दिया।
इस अवसर पर विधायक चंद्र प्रकाश गंगा, संगठन महामंत्री अशोक कोल, डीडीसी केशव दत्त, लायंस क्लब के सदस्य सर्वजीत सिंह, जय राम शर्मा, अमर सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद लाला जगत नारायण जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने से हुई। नेताओं ने कहा कि शहीदों का बलिदान हमेशा समाज को प्रेरित करता रहेगा और रक्तदान जैसे कार्य युवाओं में नई ऊर्जा और जिम्मेदारी का भाव पैदा करते हैं।
(Udaipur Kiran) / SONIA LALOTRA
