
भागलपुर, 22 जून (Udaipur Kiran) । पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को समर्पित और पूर्व वायु सेना अधिकारी स्मृतिशेष स्व निर्मल कुमार चौबे के स्नेहपूर्ण स्मृति में रविवार को भागलपुर के आईएमए हॉल मे वी केयर के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि भाजपाी नेता दिलीप मिश्रा, डॉ हेम शंकर शर्मा, डॉ रेखा झा, डॉ दिव्या सिंह, डॉ सोमेन चटर्जी, डॉ महेश कुमार, डॉ पंकज कुमार एवं डॉ आर पी जयसवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को रक्तदान करने के लिए जागरूक करना है। आज का लक्ष्य 400 यूनिट रक्त संग्रह करना है। इस दौरान भाजपा नेता ने कहा कि रक्तदान महादान है। क्योंकि रक्तदान कई लोगों को नई जिंदगी दे सकती है। उन्होंने लोगों से यह अपील भी किया कि इस नेक कार्य मे सहयोग करें और आगे आकर रक्त दान करें।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
