RAJASTHAN

भारतीय जनता पार्टी के तीन मंडलों में रक्तदान और स्वास्थ्य जांच शिविर

भारतीय जनता पार्टी के तीन मंडलों में 150 यूनिट रक्तदान, 500 लोग हुए लाभान्वित

अजमेर, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे देश में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत अजमेर में तीन मंडलों में रक्तदान और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। कल, रविवार को सेवा पखवाड़े के तहत प्रबुद्ध जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन भाग चांद की कोठी में रखा गया है, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी उपस्थित रहेंगे।

जिलाध्यक्ष रमेश सोनी ने बताया कि सेवा पखवाड़ा 15 दिवसीय जन सेवा अभियान है, जिसमें रक्तदान, स्वास्थ्य जांच और समाज सेवा के अन्य कार्य किए जा रहे हैं। इसका उद्देश्य थैलेसीमिया, कैंसर और अन्य आपातकालीन स्थिति में रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना और समाज में स्वास्थ्य चेतना का प्रसार करना है।

पृथ्वीराज मंडल में कस्तूरबा चिकित्सालय पर आयोजित शिविर में युवाओं ने रक्तदान किया और चिकित्सकों से स्वास्थ्य परामर्श लिया। यहां 200 से अधिक लोगों को स्वास्थ्य जांच और दवाइयां उपलब्ध कराई गई। दाहर सेन मंडल में वैशाली नगर डिस्पेंसरी पर 175 रजिस्ट्रेशन हुए, जिसमें कई कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया।

दीनदयाल मंडल में सेटेलाइट हॉस्पिटल कोटड़ा पर रक्तदान और स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष दीपेंद्र लालवानी, जिला मंत्री सतीश बंसल, चंद्रश सांखला, मंडल अध्यक्ष और अन्य कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top