
नई दिल्ली, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली सरकार के सहकारिता मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह ने रविवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के शौर्य से हर भारतीय गौरवान्वित है। उन्होंने कहा कि सैनिकों के सम्मान में दिल्ली की सहकारी संस्थाएं एक ब्लड बैंक की भी स्थापना करेंगी। इससे दिल्ली वासियों को भी लाभ होगा और किसी भी आपात स्थिति में रक्त की उपलब्धता भी रहेगी।
सहकारिता मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष एवं फेडरेशन ऑफ ग्रुप हाउसिंग सोसाइटीज द्वारका के 25 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सहभागिता की।
मंत्री रविंद्र इंद्राज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के सहकारिता से समृद्धि लक्ष्य की दिशा में दिल्ली को सहकारिता के क्षेत्र में पूरे देश के लिए आदर्श मॉडल बनाएंगे। सहकारिता ही ऐसा माध्यम है, जो हर वंचित वर्ग को जोड़कर उसे समृद्ध बना सकता है। कैबिनेट मंत्री ने सोसायटियों के अध्यक्षों, सचिवों और सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि सहकारिता केवल वित्तीय व्यवस्था नहीं, बल्कि सामाजिक समृद्धि और आत्मनिर्भरता का सशक्त साधन है।
सहकारिता मंत्री ने बताया कि दिल्ली में लगभग हदो हजार ग्रुप हाउसिंग सोसाइटीज हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सोसायटी में कोऑपरेटिव स्टोर स्थापित किए जाएंगे, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा। इससे दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों के उत्पादों को भी बढ़ावा मिलेगा। सहकारिता से छोटे-छोटे व्यवसाय करने वाले परिवारों को भी नए अवसर मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली कोऑपरेटिव हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन सस्ते लोन देकर लोगों के घर का सपना साकार करता है। इन विभागों को जनहित में और सशक्त किया जाएगा।
इस अवसर पर सांसद कमलजीत सहरावत, विधायक कुलदीप सोलंकी,संदीप सहरावत, आरसीएस कृष्ण कुमार सिंह और पार्षद राम निवास गहलोत उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
