
नैनीताल, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । पंचायती सचिव की ओर से आगामी 3 सितंबर को शपथ ग्रहण कराने संबंधी आदेश से इतर भीमताल विकास खंड के प्रमुख पद पर निर्वाचित डॉ. हरीश बिष्ट को उपजिलाधिकारी नवाजिश खलीक ने शुक्रवार को ही पद और गोपनीयता की शपथ दिला दी है। इस अवसर पर ज्येष्ठ उप प्रमुख उमेश पलड़िया, कनिष्ठ उप प्रमुख रागिनी आर्या और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को भी शपथ दिलाई गई। उपजिलाधिकारी ने सभी को दायित्व निष्ठा व ईमानदारी से निभाने की अपील की।
पदभार ग्रहण के बाद डॉ. बिष्ट ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि गांव के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे। उन्होंने समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि वर्ष 2003 से पंचायतों में किये गये कार्य आज मील का पत्थर साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भीमताल ब्लॉक को अग्रणी बनाने का प्रयास किया जायेगा, जिससे लोग सरकारी विद्यालयों में बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रेरित हों। इसके अतिरिक्त जीर्ण-शीर्ण भवनों व सम्पत्तियों का नवीनीकरण कराने तथा न्याय पंचायत स्तर पर आदर्श विद्यालय बनाने की दिशा में कार्य किये जायेंगे।
शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित जनप्रतिनिधियों व समर्थकों ने डॉ. बिष्ट को फूलमालाओं, स्वर्ण रंग की गदा, तलवार व अन्य स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर पूर्व प्रमुख गीता बिष्ट, देवेंद्र ढैला, खंड विकास अधिकारी महेश्वर अधिकारी, एडीओ पंचायत भूपाल बिष्ट, भाजपा पदाधिकारी, ग्राम प्रधान, विभिन्न संगठन के प्रतिनिधि व ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
