Assam

आदि कर्मयोगी अभियान के तहत ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कोकराझार में संपन्न

आदि कर्मयोगी अभियान के तहत ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कोकराझार में संपन्न।
आदि कर्मयोगी अभियान के तहत ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कोकराझार में संपन्न।

-गांवों में स्थापित होंगे आदि सेवा केंद्रकोकराझार (असम), 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय ओरिएंटेशन और ब्लॉक प्रोसेस लैब का समापन आज कोकराझार में हुआ। 10 अक्टूबर से आरंभ हुआ यह ओरिएंटेशन कार्यक्रम कोकराझार, कचुगांव, देबीतोला-बीटीसी, रुपसी-बीटीसी, गोसाईगांव और दोतमा सहित कुल छह विकास खंडों में आयोजित किया गया।

ब्लॉक प्रोसेस लैब से प्रशिक्षित गांव मास्टर ट्रेनर्स (भीएमटी) अब गांव स्तर पर कार्यशालाओं का आयोजन करेंगे। इन कार्यशालाओं का संचालन गांव नोडल अधिकारियों (वीएनओ) के मार्गदर्शन में किया जाएगा। इनके माध्यम से लोगों को सहभागितापूर्ण ग्रामीण मूल्यांकन (पीआरए) की गतिविधियों जैसे ट्रांसैक्ट वॉक, सामाजिक मानचित्रण और विलेज विजन 2030 के निर्माण के बारे में जागरूक किया जाएगा।

अभियान के अगले चरण में गांवों में आदि सेवा केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जो नागरिकों को सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने का एक प्रमुख माध्यम होंगे। गांव कार्ययोजना (विलेज एक्शन प्लान) की तैयारी में ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इस प्रक्रिया के अंतर्गत नीचे से ऊपर (बॉटम-अप) पद्धति अपनाकर समुदाय की आकांक्षाओं को ठोस विकासात्मक लक्ष्यों में परिवर्तित किया जाएगा, जिनके लिए समय सीमा और विभागीय सहयोग भी निर्धारित रहेगा।

(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा

Most Popular

To Top