Assam

कोकराझार में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण प्रारंभ

कोकराजार में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण प्रारंभ।

कोकराझार (असम), 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । कोकराजार जिले में शुक्रवार से आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय ओरिएंटेशन एवं ब्लॉक प्रोसेस लैब की शुरुआत हुई। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जिले के छह विकास खंडों—कोकराझार, काचुगांव, डेबिटोला-बीटीसी, रुपसी-बीटीसी, गोसाईगांव तथा दोतमा में आयोजित किया जा रहा है।

इस प्रशिक्षण में जिला प्रक्रिया लैब के दौरान प्रशिक्षित ब्लॉक मास्टर ट्रेनर्स (बीएमटीएस) अब गांव स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स (वीएमटीएस), नागरिक समाज संगठनों (सीएसओएस) तथा अन्य प्रमुख हितधारकों को प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं।

यह पहल आदि कर्मयोगी अभियान को जमीनी स्तर तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। इसके माध्यम से जनजातीय समुदाय के बीच अभियान के उद्देश्यों एवं लाभों के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा रही है। साथ ही, यह कार्यक्रम स्थानीय स्तर पर नागरिक सहभागिता को प्रोत्साहित करते हुए जनजातीय गांवों में समावेशी विकास की दिशा में नई संभावनाओं को खोलने का लक्ष्य रखता है।

(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा

Most Popular

To Top