
मंडी, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मेरा युवा भारत मंडी एवं मारुति युवा मंडल, कोठी गैहरी के तत्वावधान में खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन खेल मैदान कोठी गैहरी में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम पंचायत रियूर के प्रधान दुष्यंत शर्मा द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों से खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और उत्कृष्ट खेल भावना का प्रदर्शन किया। कबड्डी प्रतियोगिता में ननवां टीम विजेता रही। सेमीफाइनल मुकाबला ननवां और गुर्जर वारियर के बीच हुआ जिसमें ननवां ने 39–21 से जीत दर्ज की।
फाइनल मुकाबले में ननवां ने नैणा तुंगा को 39–30 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। बैडमिंटन सिंगल वर्ग में तनुज विजेता और सुमित उपविजेता रहे, जबकि 100 मीटर दौड़ में हिमांशु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को ट्रॉफी एवं नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दौरान दुष्यंत शर्मा ने आयोजन को सफल बनाने हेतु मारुति युवा मंडल, कोठी गैहरी को 5100 रूपए की राशि प्रदान की।
उन्होंने अपने प्रेरक संबोधन में युवाओं से खेलों में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया और मंडल प्रधान सचिन सकलानी की सराहना करते हुए कहा कि सचिन जिस लगन और समर्पण से हर वर्ष खेलकूद कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं, वह युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। ऐसे आयोजनों से क्षेत्र में खेल संस्कृति को नई दिशा मिल रही है। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, कोठी गैहरी के प्रधानाचार्य बालकृष्ण उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
